अगर प्रोपर्टी के कागजात खो जाये तो क्या करे | What to do if the property documents are lost?

 
अगर प्रोपर्टी के कागजात खो जाये तो क्या करे ...What to do if the property documents are lost?

प्रोपर्टी के कागजात बहुत सम्हाल कर रखने वाले दस्तावेज़ होते हैं ! लेकिन फिर भी कुछ परिस्थितियों ऐसी होती हे जिनके फल स्वरूप हम आपने ये प्रमुख दस्तावेज़ खो देते हैं। प्रोपर्टी के कागजात खो जाने पर निम्नलिखित लिखित कदम उठाए जाने चाहियें .

FIR दर्ज कराये. =  अगर किसी कारण बस प्रोपर्टी के कागजात खो जाते हैं तो FIR दर्ज कराना बहुत ही आवश्यक होता हैं ! क्यों की FIR की कॉपी की आवश्यकता नये दस्तावेज़ बनवाने में बहुत आवश्यक होती हैं!

विज्ञापन निकलवाय.=  FIR दर्ज करने के उपरान्त दूसरा प्रमुख कार्य विज्ञापन निकलवाना होता हैं ! विज्ञापन निकलवाने का प्रमुख फायदा यह होता हैं कि अगर किसी व्यक्ति को दस्तावेज़ मिलते हैं तो वह व्यक्ति हमे वह दस्तावेज़ वापस कर सकता हैं ! और अगर इस प्रकार से हमे दस्तावेज़ मिलते हैं तो हमारी सारी समस्या का समाधान हो जाता हैं !


डुप्लीकेट कॉपी निकलवाये. = FIR और  विज्ञापन निकलवाने  के उपरान्त सबसे प्रमुख कार्य यह होता हैं कि प्रोपर्टी के दुसरे कागजात निकलवाये जाये जो कि हमे रजिस्ट्री ऑफिस से प्राप्त होते हैं ! जिसके लिए हमे कुछ धन रासी कि अदायगी भी करनी होती हैं !

अगर हमारी प्रोपर्टी के कागजात खो जाते हैं तो यह तीन कदम उठाये जाने बहुत ही आवश्यक होते है क्यों कि अगर भविष्य में हमे अपनी प्रोपर्टी पर लोन लेना हैं या फिर उसे बेचना हे तो इन सब कि आवश्यकता पड़ती हैं !

Post a Comment

और नया पुराने