न्यायालय में चालान मंगवाने हेतु प्रार्थना पत्र। Application for calling challan in court.
1. गलत चालान - अगर आपको यह लगता है कि आपकी गाड़ी का चालान पुलिस द्वारा गलत तरीके से काटा गया है अपने उक्त अपराध किया ही नहीं है तो आप उसे चलन को न्यायालय में मंगवा कर उसे चुनौती दे सकते हैं।
2. चालान कटने के समय दस्तावेजों कि अनुपलब्धता - अगर आप चालान काटने के समय गाड़ी के कागज या ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध नहीं कर पाते हैं और पुलिस द्वारा दस्तावेजों ना होने पर चालान काट दिया जाता हैं तो आप चालान को न्यायालय में मंगा कर अपने डॉक्यूमेंट पेश कर सकते हैं और चालान को खत्म कर सकते हैं।
3. लोक अदालत - अगर आप अपने चालान का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से करना चाहते हैं तो भी चालान चालान का न्यायालय में मंगवाया जाना आवश्यक होता है।
लोक अदालत में आप चालान की राशि भी काम कर सकते हैं।
4. समय पर चालान का भुगतान न करना - अगर आप अपने चालान का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको चालान का निस्तारण न्यायालय के माध्यम से करना होगा इसके लिए भी चालान का न्यायालय में मंगवाया जाना आवश्यक होता है।
क्या चालान स्वयं ही न्यायालय में नहीं आता है?
जब आपकी गाड़ी का चालान यातायात पुलिस द्वारा या आरटीओ द्वारा काटा जाता है तो वह निम्न प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात ही न्यायालय में पहुंचता है।
1. ई परिवहन - जब आपकी गाड़ी का चालान काटा जाता है तो वह सर्वप्रथम ई परिवहन की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए भेजा जाता है जहां पर वह सामान्यतः 90 दिनों तक पेंडिंग रहता है।
2. वर्चुअल कोर्ट - जब आप चालान का भुगतान ई परिवहन के माध्यम से नहीं करते हैं तो वह चालान वर्चुअल कोर्ट में भेज दिया जाता है और वहां पर चालान सामान्यतः 60 दिनों तक पेंडिंग रहता है।
3. न्यायालय - जब किसी चालान का निस्तारण ई परिवहन व वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से नहीं हो पाता है तो फिर चालान को न्यायालय में भेजा जाता है।
सामान्यतः चालान को न्यायालय में पहुंचने के लिए तीन से चार माह का समय लग जाता है।
न्यायालय में चालान मंगवाने हेतु प्रार्थना पत्र - न्यायालय में चालान मंगवाने हेतु निम्न प्रकार का प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
(2 रू)
न्यायालय श्रीमान __________________________
प्रकीर्ण प्रा. सं. सन्
सरकार बनाम Xxxx
धारा - Xxxx
थाना - Xxxxx
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी की गाड़ी नं. UPxxxx का चालान संख्या UPxxxxxxxx दिनांक 08/12/2022 को यातायात पुलिस महोबा द्वारा कर दिया गया है। जिसकी चालानी अभी तक न्यायालय में नहीं आयी है। प्रार्थी उपरोक्त चालान का निस्तारण न्यायालय में करना चाहता है। ऐसी स्थिति में प्रार्थी का चालान मंगवाया जाना न्याय हित में आवश्यक है।
अतः श्री मान जी से निवेदन है कि प्रार्थी का उपरोक्त चालान यातायात पुलिस कार्यालय से न्यायालय मंगवाये जाने की कृपा करें।
दिनांक - प्रार्थी
Xxxxxx पुत्र Xxxx
निवासी – ग्राम –
थाना –
द्वारा - अधिवक्ता जिला -
न्यायालय में चालान मंगवाने हेतु प्रार्थना पत्र का प्रारूप -
न्यायालय में चालान मंगवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज -
1. प्रार्थना पत्र
2. चालान, रजिस्ट्रेशन
3. प्रार्थी का आधार कार्ड
4. वकालतनामा
5. प्रार्थना पत्र की फोटो कॉपी
6. प्रार्थी की एक फोटो (प्रार्थना पत्र पर लगाने हेतु)
एक टिप्पणी भेजें